True Guru

पूर्ण/सच्चा सतगुरू कौन है जानिए....👇👇👇
सच्चा सतगुरू वही है जो हमारे सभी धर्मों के सदग्रन्थों से प्रमाणित ज्ञान व सतभक्ति देकर मोक्ष दिला दे ।
वेदों व गीता जी आदि पवित्र सदग्रंथों में प्रमाण मिलता है कि जब-जब धर्म की हानि होती है व अधर्म की वृद्धि होती है तब परमेश्वर स्वयं आकर या अपने परम संत यानी सच्चे सतगुरु को भेजकर सत्य ज्ञान के द्वारा धर्म की पुनर्स्थापना करता है।

यजुर्वेद अध्याय 19 मन्त्र 25 के अनुसार पूर्ण गुरु/तत्वदर्शी संत वह होता है जो वेदों के सांकेतिक शब्दों को पूर्ण विस्तार से वर्णन  करता है जिससे पूर्ण परमात्मा की प्राप्ति होती है।
वर्तमान में परम संत रामपाल जी महाराज द्वारा ही सत्य ज्ञान दिया जा रहा है। पूर्ण गुरु संत रामपाल जी महाराज जी से नाम उपदेश लें, अपना कल्याण कराएं।

Comments

Popular posts from this blog

Environmental pollution

Education in our life