Posts

Showing posts with the label God is Kabir
Image
हमारे शास्त्र और सतभक्ति  आज तक हम सभी देवी देवताओं की भक्ति करते आये है फिर भी हम दुःखी है लेकिन क्यों सोचा है कभी आज पढ़े हुए लोग भी इस अंध भक्ति में लगे है और कभी नही जाना की भक्ति सही भी है या नही बिना कुछ सोचे ही लगे है  हम पुरानी पीढ़ियों की लीक पीटने पर ये एक बार भी नही जाना कि क्या जो पंडित हमे भक्ति विधि बता रहे है वो शास्त्र प्रमाणित है  हम तो सिर्फ लगे है  मनमानी साधना करने में लेकिन मनमानी साधना करने के लिए शास्त्रों में क्या लिखा है वो आप देखिए प्रमाण सहित 👇👇👇 श्रीमद्भगवत गीता के अध्याय 16 श्लोक 23,24 में स्पष्ट निर्देश है कि जो साधक शास्त्रों में वर्णित भक्ति की क्रियाओं के अतिरिक्त साधना व क्रियाऐं करते हैं, उनको न सुख की प्राप्ति होती है, अर्थात् व्यर्थ पूजा बतायी है । भेको के लस्कर फीरे ,ये वाणी चोर कठोर । सतगुरु धाम ना पहुंचेंगे ,ये चौरासी के ढोर ।। हमारे सर्व पवित्र धर्म पवित्र 4 वेद ,6 शास्त्र ,18 पुराण ,कुरान शरीफ ,बाइबिल ग्रन्थ साहेब ,गीता में प्रमाण है वो परमात्मा कबीर साहेब है । पूर्ण ब्रह्म कबीर साहेब है जो ...