Posts

Showing posts with the label भक्ति

गलत भक्ति और नास्तिकता

Image
गलत भक्ति हमें नास्तिकता की ओर ले जाती है ..... गलत भक्ति से तात्पर्य है बिना शास्त्र प्रमाणित भक्ति के  किसी भी प्रभु की कहानियां सुनकर उसी में आस्था करके उसे प्राप्त करने के लिए पूजा में लीन होना और उसी भक्ति को सर्वोपरि मानना .... अंततः सही भक्ति नहीं होने के कारण कुछ भी लाभ नहीं होता है और मन भक्ति करने से दूर होता चला जाता है जिससे मनुष्य नास्तिक हो जाते है उनकी भगवान के प्रति कोई आस्था नहीं रहती है  नास्तिक लोग ईश्वर (भगवान) के अस्तित्व का स्पष्ट प्रमाण न होने कारण झूठ करार देते हैं किसी भी भगवान में कोई रुचि नहीं रहती है जिससे वह भगवान से दूर होते जाते है  और अपना मानव जीवन व्यर्थ कर देते है जिससे मनुष्य को आगे के जन्मो में भी कष्ट भोगना पड़ता है ।   मानुष जन्म पाए कर ,जो नहीं रटे हरि नाम । जैसे कुआं जल बिना , बनवाया क्या काम ।। भक्ति गलत है या सही इसका प्रमाण हम हमारे सतग्रन्थों में देख सकते है और पता लगा सकते है .... पवित्र श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 16 श्लोक 23 में लिखा है जो साधक शास्त्र विधि को त्याग कर अपनी इच्छा से मनमाना...