Posts

Showing posts with the label Nature

Natural disasters

Image
प्राकृतिक आपदाओ का जिम्मेदार कौन..? भगवान ने जमीन , हवा, पानी ,पेड़- पौधे आदि सहित सब कुछ बनाया है प्रकृति की कई अभिव्यक्ति है सौम्य और शत्रुतापूर्ण । कभी कभी ये सुखदायी होती है कभी कभी यह क्रूर होता है जब भी ये बुरे स्वभाव में बदल जाता है , तो यह तबाही ला देता है जिसे आपदा के रूप में जाना जाता है । एक ऐसी भयावह स्थिति जिसमे जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र का सामान्य पैटर्न गड़बड़ा जाता है और जीवन या पर्यावरण को बचाने और संरक्षित करने के लिए असाधारण और आपातकालीन हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है इसे आपदा कहा जाता है ये कहीं भी कभी भी हो सकती है । आपदाएं दो प्रकार से होती है प्राकृतिक व मानवीय । प्राकृतिक आपदाएँ: प्राकृतिक कारणों से होने वाली आपदाये है जो बाढ़ , तूफान , भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट सहित अन्य कई है जो मानव के नियंत्रण से परे है जिसका मानव जीवन पर तत्काल प्रभाव पड़ता है । मानवीय आपदाएं: मानव द्वारा उकसाने वाली आपदाये तकनीकी खतरों के परिणाम है जैसे आग, परिवहन दुर्घटनाये , युद्ध , आतंकवादी हमले आदि इसी मे आते है । भारत अपनी अजीबोगरीब भौगोलिक विशेषताओं के साथ-साथ ख...