Bible

क्या ईसा मसीह भगवान है.... ईसा मसीह को सच्चाई के मार्ग पर चलने की बहुत यातनायें दी गई उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया लेकिन उनके जाने के बाद उन्हें भगवान रूप में मानने लगे क्या सच मे वो भगवान थे जरूर पढ़ें पूरा ब्लॉग..... ईसा मसीह भगवान के पैंगम्बर थे जो कि सच्चाई की राह पर चलते थे जिसकी वजह से उन्हें अपने जीवनकाल में बहुत कष्ट उठाने पड़े ईसा मसीह ने पूरी दुनिया को प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया लेकिन ईसा मसीह को चाहने वाले लोग मांसाहारी बन गए ऐसा क्यों... परमेश्वर का आदेश मांस खाने का नहीं इसका प्रमाण पवित्र बाइबिल में भी है उत्पत्ति 1:29 परमेश्वर ने कहा है जितने बीज वाले फल है वह तुम्हारे भोजन के लिए दिए है । फिर ये मांस खाने का आदेश उस परमात्मा का नहीं हो सकता । पवित्र बाइबिल यूहन्ना ग्रन्थ 16:4-15 में प्रमाण ब्रह्म अर्थात काल यही चाहता है कि पुण्यात्माओं को अवतार बनाकर भेजता है और चमत्कारो से उनको भक्ति रहित। करवा देता है फिर अंत में कष्ट उठाकर मृत्यु को प्राप्त होते है पवित्र सद्ग्रन्थों में प्रमाण है परमेश्वर कभी किसी माँ के गर्भ से जन्म नहीं लेता लेकिन ईसा जी ने मरियम के...