हमारे शास्त्र और सतभक्ति 


आज तक हम सभी देवी देवताओं की भक्ति करते आये है फिर भी हम दुःखी है लेकिन क्यों सोचा है कभी
आज पढ़े हुए लोग भी इस अंध भक्ति में लगे है और कभी नही जाना की भक्ति सही भी है या नही
बिना कुछ सोचे ही लगे है  हम पुरानी पीढ़ियों की लीक पीटने
पर ये एक बार भी नही जाना कि क्या जो पंडित हमे भक्ति विधि बता रहे है वो शास्त्र प्रमाणित है 
हम तो सिर्फ लगे है  मनमानी साधना करने में लेकिन मनमानी साधना करने के लिए शास्त्रों में क्या लिखा है वो आप देखिए प्रमाण सहित 👇👇👇
श्रीमद्भगवत गीता के अध्याय 16 श्लोक 23,24 में स्पष्ट निर्देश है कि जो साधक शास्त्रों में वर्णित भक्ति की क्रियाओं के अतिरिक्त साधना व क्रियाऐं करते हैं, उनको न सुख की प्राप्ति होती है, अर्थात् व्यर्थ पूजा बतायी है ।


भेको के लस्कर फीरे ,ये वाणी चोर कठोर ।
सतगुरु धाम ना पहुंचेंगे ,ये चौरासी के ढोर ।।

हमारे सर्व पवित्र धर्म पवित्र 4 वेद ,6 शास्त्र ,18 पुराण ,कुरान शरीफ ,बाइबिल ग्रन्थ साहेब ,गीता में प्रमाण है वो परमात्मा कबीर साहेब है ।
पूर्ण ब्रह्म कबीर साहेब है जो सतलोक में साकार रूप में रहता है। गीता जी चारों वेदों भी उसी सतपुरुष पूर्ण ब्रह्म कबीर की तरफ इशारा करती है। 
और हमें तो आज तक केवल ब्रह्मा विष्नु महेश तक ही सीमित रखा था की इनसे ऊपर कोई नही है पर गीता जी मे लिखा है
  1. गीता जी के अ. 15 के श्लोक नं. 16.17, अ. 18 के श्लोक नं. 46, 62 अ. 8 के श्लोक नं. 8 से 10 तथा 22 में, अ. 15 के श्लोक नं. 1,2,4 में उसी पूर्ण परमात्मा की भक्ति करने का इशारा किया  है ।
  2. कुरान शरीफ में सूरत फूर्कानि नं. 25 की आयत नं. 52 से 59 तक में कबीरन्, खबीरा, कबीरू आदि शब्द लिख कर उसी एक कबीर अल्लाह की के बारे में बताया हुआ है ।
 अर्थात हम आज तक जिन तैतीस करोड़ देवी देवताओं को पूजते थे वो तो पूर्ण परमात्मा थे ही नही और वास्तविक को तो जाना ही नही था की वो परमात्मा कबीर है ।
कोई कहै हमारा राम बड़ा है, कोई कहे खुदाई रे।
कोई कहे हमारा ईसामसीह बड़ा, ये बाटा रहे लगाई रे।।‘‘

अधिक जानकारी के लिए
👇👇👇
और सभी शास्त्रों से प्रमाणित ज्ञान का संग्रह अवश्य पढें अनमोल पुस्तक #ज्ञान_गंगा...इस अनमोल पुस्तक को घर बैठे बिल्कुल निशुल्क प्राप्त करने के लिए अपना नाम पूरा पता और मोबाइल नम्बर हमें इन नम्बर पर Whatsapp करें... 7496801825 


Comments

Post a Comment

अपने मनुष्य जीवन का असली उद्देश्य क्या है जाने

Popular posts from this blog

Environmental pollution

Education in our life