Miracles Of GodKabir

🌹🌿कबीर परमेश्वर के चमत्कार 🌿🌹

 पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब जी ने कई ऐसे चमत्कार किये  जिससे यह प्रमाणित होता है कबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा है परमेश्वर कमल के फूल पर अवतरित होकर कई लीलाये दिखाई थी ।
‘शिशु कबीर परमेश्वर का नामांकन" करना
जब कबीर साहेब का नाम रखने के लिए कुरान शरीफ पुस्तक को काज़ी ने खोला। प्रथम नाम ‘‘कबीरन्’’ लिखा था। काजियों ने सोचा इस छोटे जाति वाले का कबीर नाम रखना शोभा नहीं देगा। पुनः कुरान शरीफ खोली तो उसमें सर्व अक्षर कबीर-कबीर-कबीर-कबीर हो गए। कबीर परमेश्वर शिशु रूप में बोले मैं कबीर अल्लाह अर्थात् अल्लाहु अकबर, हूँ। मेरा नाम ‘‘कबीर’’ ही रखो
इस तरह परमात्मा कबीर साहेब जी ने अपना असली नाम कबीर दिखाया ।

सकल कुरान कबीर है, हरफ लिखे जो लेख।
काशी के काजी कहै, गई दीन की टेक।।
मुर्दे को जीवित करना
ऋग्वेद मण्डल 10 सुक्त 161 मंत्र 2, 5, सुक्त 162 मंत्र 5, सुक्त 163 मंत्र 1 - 3 में प्रमाण मिलता है कि पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है।
उसी विधान अनुसार कबीर परमेश्वर ने कमाल, कमाली नाम के मुर्दों को जीवित किया था।

Comments

Popular posts from this blog

Meat eaters are sinners

Kabir is God