dhanteras 2020

धनतेरस के फायदे 
सनातन मान्यताओ के अनुसार ,धनतेरस के दिन खरीददारी करना शुभ माना जाता है , इस दिन खरीददारी करने से घर मे हमेशा सुख शांति और समृद्धि आती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है इस दिन खरीदी गई चीज़ें शुभ फल देती है धनतेरस के दिन महालक्ष्मी , भगवान कुबेर , भगवान धन्वंतरि की पूजा ही नहीं बल्कि इस दिन यमराज की भी पूजा की और संध्या के समय दीपदान करने नरक की यातनाओं और अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। 
लेकिन क्या सच मे ऐसा कुछ संभव है कि केवल दीपदान से ही हमें अकाल मृत्यु का डर नहीं रहेगा .....
लेकिन बिना भक्ति किये क्या सच में हमें कर्म बंधन से छुटकारा मिल सकता है 
क्या जो भक्ति किये जा रहे है वो सही है शास्त्रनुकूल है कभी देखा है शास्त्रों में लिखा है या नहीं ।
dhanteras 2020

Comments

Popular posts from this blog

Environmental pollution

Education in our life