Posts

Showing posts from July, 2020

Stop eating meat

Image
Eating meat is sinful Various religious scriptures provide information were God has asked humans to be vegetarian. Overtime due to adulteration & misinterpretation of these scriptures, man has mouldad the meanings of these messages from God to his own taste and started following malpractices.

Struggle of life

Image
 संघर्ष ए जिंदगी....... सच्चाई को ऊपर लाने के लिए आजतक सभी ने संघर्ष किया है क्या सच मे झूठ इतना बड़ा हो गया है कि सच्चाई दिखाई ही नही देती है क्या सभी ने अपनी इंसानियत खो दी है  भारतवर्ष में वैसे तो अंग्रेजों के समय से ही निर्दोष व सच्चाई के लिए संघर्ष करने वालों पर अत्याचार होते आ रहे हैं परंतु आजादी दिलाने वाले शहीदों ने शायद यह भी नहीं सोचा होगा कि अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भी काले अंग्रेज भारत की निर्दोष जनता का शोषण करेंगे वाह अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचार करेंगे इस अत्याचार का कारण भी वही गलत नीतियां है जो अंग्रेजों द्वारा बनाए गए 'काले कानूनों को जियो' का क्यों लागू किया गया जिस काले कानून के तहत पुलिस को बेहिसाब पावर देना राजनेता व उच्च अधिकारी पुलिस की इस पावर को अपने हित में इस्तेमाल करते हैं जैसे भारतीयों के दमन के लिए अंग्रेज सरकार इस्तेमाल करती थी और इसी दमनकारी नीति के बल पर जलियांवाला बाग हत्याकांड किया गया और अब बरवाला की घटना इसमें तनिक भी अंतर नहीं है तब लोग जलियांवाला बाग में अंग्रेज सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे और अब बरवाला म...

True worship

Image
Importance of true worship True worship of Supreme God Kabir can cure deadly diseases. God in RigVeda says that if someone is nearing death and has an incurable illness then I (God) can cure that illness and even bring someone back from the clutches of death. Complete salvation is only possible after obtaining scripture based  way of worship from a complete Guru. True way of worship is available with Saint Rampal Ji Maharaj only. Must take refuge in Him.

Navratri special

Image
नवरात्रि क्या है ........ नवरात्रि अर्थात नो रातों तक शक्ति के नो रूपों की पूजा की जाती है  इस समय दुर्गा की उपासना का श्रेष्ठ समय माना जाता है और दशवें दिन दशहरा मनाया जाता है कई जगह दुर्गा मूर्तिया विसर्जित की जाती है Navratri 2020 आइये अब जानते है नवरात्रि क्यों मनाया जाता है शास्त्रों में  नवरात्रि का त्यौहार  मनाए जाने के पीछे दो कारण बताए गए हैं। पहली पौराणिक कथा के अनुसार  महिषासुर  नाम का एक राक्षस था जो ब्रह्मा जी का बड़ा भक्त था। उसने अपने तप से ब्रह्माजी को प्रसन्न करके एक वरदान प्राप्त कर लिया। वरदान प्राप्त करते ही वह बहुत निर्दयी हो गया और तीनो लोकों में आतंक माचने लगा। इस पर  माँ दुर्गा  और महिषासुर के बीच  नौ दिनों  तक भयंकर युद्ध हुआ और दसवें दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया। इस दिन को अच्छाई पर बुराई की जीत के रूप में मनाया जाता है।  दूसरा कारण है श्री राम ने रावण से युद्ध करने से पहले शक्ति की आराधना की थी देवी ने प्रसन्न होकर विजयी होने का आशिर्वाद दिया था  फिर जिस दिन भगवान राम ने लंका नरेश रा...

True Guru

Image
पूर्ण/सच्चा सतगुरू कौन है जानिए.... 👇👇👇 सच्चा सतगुरू वही है जो हमारे सभी धर्मों के सदग्रन्थों से प्रमाणित ज्ञान व सतभक्ति देकर मोक्ष दिला दे । वेदों व गीता जी आदि पवित्र सदग्रंथों में प्रमाण मिलता है कि जब-जब धर्म की हानि होती है व अधर्म की वृद्धि होती है तब परमेश्वर स्वयं आकर या अपने परम संत यानी सच्चे सतगुरु को भेजकर सत्य ज्ञान के द्वारा धर्म की पुनर्स्थापना करता है। यजुर्वेद अध्याय 19 मन्त्र 25 के अनुसार पूर्ण गुरु/तत्वदर्शी संत वह होता है जो वेदों के सांकेतिक शब्दों को पूर्ण विस्तार से वर्णन  करता है जिससे पूर्ण परमात्मा की प्राप्ति होती है। वर्तमान में परम संत रामपाल जी महाराज द्वारा ही सत्य ज्ञान दिया जा रहा है। पूर्ण गुरु संत रामपाल जी महाराज जी से नाम उपदेश लें, अपना कल्याण कराएं।

Education in our life

Image
 हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व (Importance’s of education ln our life) विद्या एक ऐसा धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और नाही कोई छीन सकता। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाँटने पर कम नहीं होता, बल्कि की इसके विपरीत बढ़ता ही जाता है। हमने देखा होगा कि हमारे समाज में जो शिक्षित व्यक्ति होते हैं उनका एक अलग ही मान सम्मान होता है और लोग उन्हें हमारे समाज में इज्जत भी देते हैं। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक साक्षर हो प्रशिक्षित हो इसीलिए आज के समय में हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व हो गया है। इसीलिए आपको यह याद रखना है कि शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है इसकी वजह से हमें हमारे समाज में सम्मान मिलता है जिससे हम समाज में सर उठा कर जी सकते हैं। आज जिस प्रकार दुनियां आधुनिक रूप में बदल रही है, वहां शिक्षा का मतलब बढ़ता जा रहा है । ऐसा नहीं है कि आज विश्व के आधुनिक रूप में परिवर्तन होने के कारण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया है  बल्कि प्राचीन समय से ही शिक्षा के महत्व को हमारे पूर्वजों ने स्वीकार किया है। वर्तमान समय में यदि कोई व्यक्ति शिक्षित नहीं है तो वह समाज में प...