Divine Play Of God Kabir
परमेश्वर कबीर साहेब की दया से नीरू को धन की प्राप्ति होना.........🌹🌹🌿
कबीर साहेब नीरू और नीमा को लहरतारा तालाब में कमल के फूल पर मीले थे ।
बालक की प्राप्ति से पूर्व दोनों जने (पति-पत्नी) मिलकर कपड़ा बुनते थे। 25 दिन बच्चे की चिन्ता में कपड़ा बुनने का कोई कार्य न कर सके। जिस कारण से कुछ कर्ज नीरू को हो
गया। कर्ज मांगने वाले भी उसी पच्चीसवें दिन आ गए तथा बुरी भली कह कर चले गए। कुछ दिन तक कर्ज न चुकाने पर यातना देने की धमकी सेठ ने दे डाली। दोनों पति -पत्नी अति
चिन्तित हो गए। अपने बुरे कर्मों को कोसने लगे। एक चिन्ता का समाधान होता है, दूसरी तैयार हो जाती है।
माता-पिता को चिन्तित देख बालक बोला हे माता-पिता! आप चिन्ता न करो।
आपको प्रतिदिन एक सोने की मोहर (दस ग्राम स्वर्ण) पालने के बिछौने के नीचे मिलेगी।
Comments
Post a Comment
अपने मनुष्य जीवन का असली उद्देश्य क्या है जाने